19 हजार प्रवासी छात्रों-मजदूरों को लेकर आज 7 ट्रेनें पहुंच रही हैं बिहार.
सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के छात्रों और मजदूरों की घर वापसी तेज हो गई है. दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के मजदूरों और छात्रों को लेकर आज शुक्रवार को 17 स्पेशल ट्रेनें बिहार आ रही हैं. इन ट्रेनों से लगभग 19 हजार मजदूर और छात्र बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंचेंगे.
आज ये 17 ट्रेनें बिहार आ रही हैं–1. अंबाला से कटिहार- 5.30 pm,2. लिंगमपल्ली से भागलपुर- 1.45 pm,3. घाटकेसर से कटिहार- 12 pm,4. चित्तूर से सहरसा- 3 pm,5. नेल्लौर से बरौनी- 11.15 am,6. निद्दादवोलू से दरभंगा- 1.15 pm,7. घाटकेसर से छपरा- 9 am,8. भरुच से पूर्णिया- 9.30 am,9. जामनगर से मुज़फ़्फ़रपुर- 3.25 pm,10. राजकोट से भागलपुर- 2.10 pm,11. कोटा से सहरसा- 7.30 am,12. कोटा से आरा- 12 pm,13. लुधियाना से पूर्णिया- 2.05 pm,14. जालंधर से दरभंगा- 5.45 pm,15. थाने से मोतिहारी- 5.30 pm,16. गोधरा से दानापुर- 1 pm,17. हिसार से मुजफ्फरपुर- 10 am.
शुक्रवार को ये 17 स्पेशल ट्रेनें दानापुर, कटिहार, भागलपुर, सहरसा, बरौनी, दरभंगा स्टेशनों पर पहुंचेगीं., एकबार फिर से याद दिला दें कि बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8 नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 550 हो गई है. राज्य के कुल 38 जिलों में से 33 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
Comments are closed.