सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा ज़िले के सबसे व्यस्तम जगहों में से एक बिहारशरीफ पुलपर चौक की यातायात व्यवस्था तीज को लेकर चरमराई. जिसके कारण पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. दरअसल तीज को लेकर बिहारशरीफ के पुलपर आलमगंज सहित कई इलाकों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण न केवल सोशल डिस्टेंसिंग कानून की धज्जियां उड़ी बल्कि इस इलाके में भीषण जाम लग गया. सूचना मिलते ही यातायात थानाध्यक्ष जय गोविंद सिंह यादव मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चटकाई. इस दौरान थानाध्यक्ष ने एक ऑटो चालक की भी पिटाई कर दी. जो अपनी पत्नी को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ले जा रहा था.
इस पिटाई के दौरान टोटो और चालक के शरीर पर कई निशान भी हैं. टोटो चालक ने पुलिस के ऊपर बिना वजह मारपीट करने का आरोप लगाया है. वही तीज पर्व होने के कारण पुलिस जाम हटाने में मशगूल थी. इसी दौरान ऑटो चालक की पिटाई हुई. वही यातायात थानाध्यक्ष जय गोविंद सिंह यादव ने कहा कि लॉकडाउन में आज दुकानों को खोलने के लिए कुछ नियम लागू किए गए हैं. जिसका लोग अनुपालन नहीं कर रहे थे इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. तीज महिलाओं का मुख्य पर्व माना जाता है जिसे लेकर महिलाएं भी पूजा से लेकर श्रृंगार के सामने की खरीदारी में जुटी थी. जैसे ही दुकानों को बंद करने का समय हुआ पुलिस ने सभी लोगों को हटाया.
Comments are closed.