City Post Live
NEWS 24x7

गाँधी मैदान में जला बुराई का रावण,रामायण के विभिन्‍न प्रसंगों को किया गया जीवंत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गाँधी मैदान में जला बुराई का रावण,रामायण के विभिन्‍न प्रसंगों को किया गया जीवंत

सिटी पोस्ट लाइव : आज विजया दशमी के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में रावण वध समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में रामायण के विभिन्‍न प्रसंगों को जीवंत किया गया. इस दौरान लंका दहन, मेघनाद व कुंभकर्ण वध आदि के दृश्‍य जीवंत किए गए. अंत में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने तीर चलाकर रावण वध किया. रावण वध के साथ पटाखों की आवाज के बीच जयश्रीराम से उद्घोष से गांधी मैदान गूंज गया.

 

 

वही इस दौरान  सुरक्षा के भी  इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है. बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है.इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है. बगल की ऊंची बिल्डिंग पर भी पुलिस की खास नजर है.गांधी मैदान में होनेवाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर पटना डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा सीनियर अधिकारी पर पल-पल की खबर ले रहे हैं.

 

वहीँ विजयादशमी के मौके पर शुक्रवार को मां दुर्गा को विदाई दी गई.मां दुर्गा की प्रतिमाओं को बैंड बाजे और जुलूस के साथ विसर्जन के लिए ले जा रहा है. पटना सहित पूरे राज्‍य में पूजा पंडालों से मां की प्रतिमाएं गाड़ियों पर रखकर विभिन्‍न नदियों के घाटों पर ले जाईं जा रहीं हैं.वहां उनका सम्‍मान के साथ विसर्जन किया जा रहा है. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहने की उम्‍मीद है.  सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे गांधी मैदान में 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. उन कैमरों को कंट्रोल रूम से संचालन किया जा रहा है. पूरे क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें – लखीसराय में नाबालिग से दरिंदों ने किया गैंगरेप,छत से कूदने के दौरान हाई वोल्‍टेज तार से झुलसी

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.