झारखंड में BJP के दिग्गज नेताओं का जुटान, जीत के लिए नेता बहा रहे पसीना.
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए बीजेपी ने ऐड़ी-छोटी का जोर लगा दिया है. मंगलवार को पीएम मोदी ने प्रदेश में दो चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं आज बुधवार को झारखंड में बीजेपी के कई बड़े नेताओं का एकसाथ जुटान हुआ है. झारखंड में आज बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, मनोज तिवारी और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं. आज ये सभी नेता ताबड़तोड़ चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य ने बड़कागांव से चुनावी सभा की शुरुवात की. उन्होंने बड़कागांव में चुनावी सभा को संबोधित किया .एक बजे मांडू व 2 बजे डुमरी में चुनावी सभा को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी डकरा स्टेडियम में सभा को संबोधित किया . दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सिमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद कोडरमा, बरका व धुर्वा में सभा की.बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2:30 बजे मांडर विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी देव कुमार धान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.उन्होंने बेड़ो के बारीडीह के पड़हा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया.
Comments are closed.