ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु को पकड़ने के लिए दिल्ली पहुंची सीबीआई की टीम
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में आरोपी ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सीबीआई की टीम ने बिहार से बाहर राजधानी दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा समेत कई जगहों पर छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार मधु की खोज में लगी सीबीआई ने एक सांसद के ठिकाने पर रेड मारी हैं.
बता दे कि मधु के मुजफ्फरपुर मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ काफी मधुर संबंध हैं. वहीं सीबीआई को लगता है कि मधु इस मामले में कई और अहम राज खोल सकतीं हैं. इसी मामले में सीबीआई ने कई ठिकानों पर छापा मारा है. इससे पहले भी मधु को पकड़ने के लिए सीबीआई की टीम मधुबनी में छापेमारी कर चुकी है. वही सीबीआई ने इस मामले में मधु की चचेरी बहन से भी पूछताछ की थी. लेकिन शातिर मधु के खिलाफ अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
गौरतलब है कि मधु और ब्रजेश साथ मिलकर मुजफ्फरपुर एनजीओ चलाते थे. और वो हर कार्यक्रम में ब्रजेश के साथ ही रहती थी. लेकिन जब पुलिस ने शेल्टर होम पर कार्रवाई शुरू की, तभी से मधु फरार चल रही है. वही मधु ने एक बार अपनी ओर से वीडियो जारी कर अपने आप को निर्दोष बताया था. बता दें कुछ दिन पहले मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में रहने वाले लड़कियों के साथ यौनशोषण का मामला सामने आया था. जिसमे यह खुलासा हुआ था कि यहां की लड़कियों को नेता और अधिकारियों के पास भेजा जाता है और उनसे जबरदस्ती गलत काम कराया जाता है. फिलहाल इस मामले में अब तक 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इसकी जांच सीबीआई कर रही है और सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग कर रहा है.
यह भी पढ़ें – नीतीश कुमार के बयान पर भड़के उपेन्द्र कुशवाहा ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
Comments are closed.