City Post Live
NEWS 24x7

भागलपुर में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद लोगों ने काटा बवाल, कई ट्रक आग के हवाले.

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसवालों को आक्रोशित लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर पिटा, घंटों काटा बवाल.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

भागलपुर में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद लोगों ने काटा बवाल,कई ट्रक आग के हवाले.

सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर  जिले में सोमवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक कारोबारी की मौत के बाद स्थिति बिस्फोटक हो गई. वादे गांव के बालू कारोबारी बाइक सवार अवधेश महतो को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठे विकास कुमार घायल हो गये.घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों जमकर बवाल काटा.लोगों ने आठ ट्रकों और एक कार को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान 50 से अधिक ट्रकों में तोड़फोड़ की गई.घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया.पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

जिले के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर जगदीशपुर बाजार के पास सोमवार शाम करीब आठ बजे हादसे में बालू कारोबारी अवधेश महतो की मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.आक्रोशित लोगों ने सड़कर पर जमकर बवाल काटा.इस रास्ते से गुजर रही कई ट्रकों और कार में आग लगा दी. पुलिसवालों को भी भीड़ ने नहीं बख्शा. भागलपुर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह व विधि व्यवस्था डीएसपी नेशार अहमद शाह के नेतृत्व में दर्जनभर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर स्थिति संभाली. देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही और इस सड़क से आने जानेवाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे.

सबसे बड़ा सवाल सड़क दुर्घटना को लेकर इतना गुस्सा क्यों? लोगों का आरोप है कि पिछले तीन महीने से इस सड़क पर लगातार जाम लग रहा है. इस जाम के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. इसके बावजूद पुलिस इसको लेकर गंभीर नहीं है. लोगों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण जाम लगता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.