सिटी पोस्ट लाइव: आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. घटना नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम चौक की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी थी लेकिन, आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते बैंक के अंदर के कागजात एवं अन्य सामान जलकर राख हो गए.
अभी तक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है. अब बैंक के पदाधिकारियों के आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने की क्षति हुई है. सूचना पाकर दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची एवं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, अब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.
एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है क्षति का आकलन किया जा रहा है. आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. इस अगलगी की घटना में लॉकर और कैश रूम फिलहाल सुरक्षित बताया जा रहा है. लेकिन, फर्नीचर कंप्यूटर ऑफिस के डॉक्यूमेंट समेत आफिस पूरी तरह जले हैं. ग्राहकों को सुविधा के लिए फिलहाल अन्य एसबीआई के शाखा में मुख्य शाखा का काउंटर लगाया गया है. 1 से 2 दिनों में मुख्य शाखा को भी सुचारू किया जाएगा.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.