सिटी पोस्ट लाइव : रांची में दुर्घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। रांची मे रोड कम गड्ढा ज्यादा है जिसके कारन घटना दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के दुर्गा सोरेन चौक के समीप मंगलवार को एक ट्रक ने साइकिल सवार को अपने चपेट में लिया। इससे साईकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान सदानंद सिंह मुंडा (38) के रुप में शिनाख्त हुई है। वह मूल रुप से तमाड़ का रहने वाला था। वह नामकुम के सिदरौल में रहता था। किसी काम से वह अपने घर से साईकिल से निकला था। इसी क्रम में वह ट्रक के चपेट में आ गया। उसका सिर बुरी तरह से ट्रक के पहिये से कुचलने से उसकी मौत मौके पर हो गयी। हालांकि आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों ने पास के ईएसआई हॉस्पीटल में ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । स्थानीय लोगों ने घटना के बाद सड़क को आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग मृतक को पांच लाख मुआवजा देने और सड़क पर डिवाइडर बनाने की मांग कर रहे थे। आक्रोशित लोगों को डीएसपी और थानेदार ने समझाया और आश्वासन देने के बाद सड़क जाम को समाप्त कराया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।पुलिस ने ट्रक (ओआर 15 एन 7888) को टाटीसिलवे से जब्त किया। लेकिन चालक भगाने में सफल रहा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.