सिटी पोस्ट लाइव : कभी-कभी लोग इतने असंवेदनशील हो जाते हैं कि उन्हें रियल और वर्चुअल में अंतर समझ नहीं आता. जिसका नतीजा है कि बड़ी घटना हो जाती है और लोग वीडियो बनाते रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर स्थित एसएसपी कोठी से सामने आया है. जहां रविवार को बूढ़ी गंडक में एक युवक का शव मिला है. एसडीआरएफ ने नदी से शव को निकाला. पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जिसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जिसमें एक युवक नदी में बचाव-बचाव चिल्ला रहा है. लेकिन उसकी मदद करने कोई नहीं जाता. उसका डूबते हुए वीडियो बनाया जाता है. कई बार वो तैरने की कोशिश करता है. लेकिन तैर नहीं पाता. पानी कभी उसे ऊपर तो कभी निचे खींचता रहता है. और अंत में वो गंडक नदी की गहराई में समा जाता है. जब सोशल मीडिया पर मृतक की तस्वीर वायरल हो हुई, तो उसके परिजन सिकंदरपुर ओपी पहुंचे.
पुलिसकर्मियों के साथ एसकेएमसीएच गए और शव की पहचान की. उसकी पहचान काजी मोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर निवासी दीपक कुमार (35) के रूप हुई। सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वैसे बता दें कि यह वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है हमें नहीं पता लेकिन इसी वीडियो और फोटो के माध्यम से ही बूढ़ी गंडक से बरामद शव की पहचान हुई. इस वीडियो की सिटी पोस्ट लाइव पुष्टि नहीं करता है.
Comments are closed.