City Post Live
NEWS 24x7

गुमला के भरनो और पालकोट में जंगली हाथियों का उत्पात

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

गुमला के भरनो और पालकोट में जंगली हाथियों का उत्पात 

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: गुमला जिले के भरनो और पालकोट ब्लॉक में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों के उत्पात पर अंकुश लगाने में वन विभाग के अधिकारी नाकाम साबित हो रहें हैं। जानकारी के अनुसार भरनो ब्लॉक के अमलिया गांव में जंगली हाथियों ने सुरेश ठाकूर के घर को तोड़ दिया। वहीं चामु मुंडा के खेत में लगे गेंहू व केला गांछों को रौंद डाला। उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह से एक जंगली हाथी पास के जंगल में डेरा डाले हुए हैं।

रात होते ही वह हाथी बस्ती में प्रवेश कर घरों को तोड़ना व फसलों को रौंदना शुरू कर देते हैं। ग्रामीण अपने जान-माल की हिफाजत के लिए रात भर पहरा करते हुए गुजार देतें हैं। इसी तरह जिले के पालकोट ब्लॉक के बिलिंगबीरा गांव के किसान एमानुएल बरला व अन्य ग्रामीणों ने दिसंबर 18 में जंगली हाथियों द्वारा फसल और उपज को नुकसान पहुंचाये जाने की सूचना देते हुए क्षतिपूर्ति राशि की मांग की है। पालकोट वन्य प्राणी आश्रयणी के वन क्षेत्र पदाधिकारी महेश गुप्ता ने सभी पीड़ितों को मुआवजा भुगतान का भरोसा दिलाया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.