सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया से कुदरती करिश्मा की खबर आई है. खबर के अनुसार शमशान घाट के चिता पर जलने के लिए तैयार मृतक व्यक्ति चिता पर अचानक उठकर बैठ गया. यहां श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लोग आये थे .श्राद्ध कर्म का कर्मकांड चल रहा था. चिता सजा दी गई थी. चिता पर शव रख दिया गया था .लेकिन चिता में आग लगाने से ठीक पहले मारा हुआ व्यक्ति उठकर बैठ गया. मुर्दे को जिन्दा देखकर लोगों के होश उड़ गए. कई लोग तो गिरते पड़ते भागे.गया जिले के चंदौती थाना के कुजापी गांव निवासी 80 वर्षीय रामकृत प्रसाद की मौत सोमवार की सुबह 5 बजे हो गयी थी. वो लंबे समय से बीमार चल रहे था. परिजन उन्हें अंतिम संस्कार के लिए 12 बजे श्मशान घाट ले गये. अंतिम संस्कार के लिए सारी सामग्री भी आ गई और चिता भी बनकर तैयार हो गया था. इस दौरान मृत व्यक्ति हिलडोल करने लगे. तो उनके परिजन देखने गए तो पता चला कि उनकी नब्ज चल रही है.आनन फानन में परिजनों ने चिकित्सकों को बुलाया और जांच की गई तो वो जीवित पाये गये. इसके बाद परिजनों ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल ले गए जंहा करीब वो एक घंटे जीवित रहने के बाद फिर से मर गये. जांच के बाद मेडिकल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Comments are closed.