मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, इन जिलों में सोमवार तक होगी भारी बारिश
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना समेत के कई जिलों में शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है. पटना शहर पूरी तरह से झील में तब्दील हो चूका है. शहर में कहीं भी आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है. कई ईलाकों के लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. भारी बारिश से अधिकतर जिलों में आम जन जीवन पस्त हो गया है.लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार बिहार के लोगों को अभी बारिश से निजात नहीं मिलनेवाली है.
मौसम विभाग द्वारा रविवार को जारी अलर्ट के अनुसार बिहार के 14 जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली और मुंगेर में भारी बारिश की संभावना है.रविवार को शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, जमुई, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.पटना, गोपालगंज, शेखपुरा, चंपारण, सीवान समेत बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश को देखते हुए शनिवार की सुबह से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इमरजेंसी मीटिंग कर रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलाधिकारियों से संपर्क में हैं.
मुख्यमंत्री ने नदियों के जलस्तर में वृद्धि की स्थिति को देखते हुए बाढ़ की संभावना के लिए सभी डीएम को रिलीफ कैम्प के लिए जगह का चयन कर लेने और स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को 15 अक्टूबर तक विशेष सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया है. राजधानी पटना के लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.लेकिन लोगों का आरोप है कि इस हेल्पलाइन नंबर से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.
Comments are closed.