City Post Live
NEWS 24x7

सड़क दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने लगाया घंटो जाम, पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सड़क दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने लगाया घंटो जाम, पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास के काराकाट थाना अंर्तगत जोरावरपुर में बाइक सवार से एक व्यक्ति की टक्कर हो गई. जिससे उस व्यक्ति के सिर में चोट लगी और उसकी मौत हो गई. सडक दुर्घटना में हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया. गुस्साए ग्रामीणों ने जोरावरपुर मुख्य सड़क के पास जाम लगा दिया. जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई. साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर घंटों तक बीच सड़क पर शव रख पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार फरार हो गया. जबकि ग्रामीण सड़क पर डटे रहे.

इस बात की जानकारी जब काराकाट थाने को मिली तो पुलिस प्रशासन आनन-फानन में घटना स्थल पहुँच जाम को हटाने की कोशिश में जुट गई. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान देखते देखते गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई. लेकिन थाने की पुलिस की एक भी बात ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं हुए. अंत में बीडीओ प्रशांत कुमार और गोडारी थाना के एसआई देवकांत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को सड़क से हटाने में कामयाब हुए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल  भेज दिया गया. लेकिन तब भी लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए.

अंततः पुलिस द्वारा मुआवजे के रूप में 20 हजार रूपये का आश्वासन देने के बाद लोग माने. तत्काल सहायता राशि 10 हजार का चेक परिजनों को सौंपा गया. जिसक बाद भी पुलिस प्रशासन को सड़क जाम छुड़ाने में चार घंटे लग गए. जानकारी अनुसार मृतक विश्वनाथ शर्मा जोरावरपुर का ही निवासी है. उसके तीन बेटे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आए इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है. रफ़्तार पर पुलिस प्रशासन बिल्कुल लगाम नहीं लगाती. जिसका नतीजा है कि तीन बच्चों के पिता विश्वनाथ शर्मा की मौत हो गयी.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.