सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अक्सर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आते रहती है. वहीं एक बार फिर से बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. दरअसल, खबर समस्तीपुर जिले की है. जहां एक युवक 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. वहीं इससे गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. वहीं यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना के शंभूपट्टी बम्मा फैक्ट्री के पास की है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अशोक साह के रूप में हुई है. जो कि एक चाय दुकानदार था. वह हमेशा की तरह अपना दुकान खोलने के लिए ही सुबह करीब 5 बजे अपने दुकान के पास पहुंचा था. वहीं शनिवार के दिन ही करीब 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर पड़ा था. उसी तार ककी चपेट में अशोक साह आया. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.
खबर की माने तो, जहां कई स्थानीय लोग इस घटना के बाद जमकर हंगामा कर रोड को जाम कर दिया है. इसके साथ ही मुआवजे की भी मांग की है. वहीं दूसरी ओर अन्य लोगों का यह भी कहना है कि युवक को तार टूट कर गिरने की जानकारी नहीं थी, जिसके कारण यह घटना हुई.
Comments are closed.