सिटी पोस्ट लाइव: दरभंगा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक अनियंत्रित बस अचानक पलट गई. इस सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए. दरअसल, बुधवार की सुबह यात्रियों से भरी बस लहेरियासराय से समस्तीपुर जा रही थी. इसी दौरान दरभंगा के जनकपुरी चौक के पास बस अनियंत्रित हो गई और किनारे खड़े चाय दुकानदार और एक साइकिल सवार को कुचलते हुए सड़क से नीचे चली गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
वहीं, स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इस घटना से लोगो में आक्रोश है. जिसको लेकर उन्होंने घंटो सड़क जाम किया. उनकी मांग है कि जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाये. 2 लोगों की मौत हो गयी है और 13 यात्री अस्पताल में इलाजरत हैं जो अभी जिंदगी और मौत के बिच लड़ रहे हैं. वहीं, उन्होंने मुआवजे की मांग भी की है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को समझा-बुझाकर किसी तरह सड़क पर लगे जाम को हटाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस जैसे ही खुली महज़ 10 मिनट के अंदर यह घटना हो गई. पुलिस के अनुसार बस चालक के संतुलन बिगड़ने के कारन ये हादसा हुआ है. जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तरी होगी. वहीं, पुलिस ने लोगों को मुआवजे का भी आश्वासन दिया है.
Comments are closed.