सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर रविवार की देर शाम गंगा में दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई.जब स्थानीय लोगों ने उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाया लेकिन तबतक वो गंगा में समां चुके थे. लोगों ने घटना की सूचना तुरत पुलिस को दी. पुलिस एंडीआरएफ की टीम को लेकर पहुंची . एंडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर एक युवक के शव को बाहर निकाल लिया .लेकिन दूसरे युवक के शव का कोई सुराग नहीं मिला .
अभी भी दोसरे युवक की लाश की तलाश जारी है.पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अगम कुआं के कांटी फैक्ट्री रोड निवासी बिट्टू कुमार के रूप में की गई है. गंगा में डूबा दूसरा किशोर का नाम आकाश कुमार बताया जा रहा है.बताया जाता है कि बिट्टू और आकाश अपने दो अन्य साथियों के साथ कंगन घाट आये थे. गंगा में नहाने के दौरान गंगा की तेज धारा की चपेट में वो आ गए .खूब बचने की कोशिश की लेकिन धरा इतनी तेज थी कि बह गए.
तीसरा साथी जो इस हादसे में बाख गया वह सदमे में है. उसका कहना है कि खेल खेल में उसके दोनों साथी ज्यादा आगे निकल गए. एक दूसरे को पीछे छोड़ने की प्रतियोगिता के चक्कर में गंगा नदी की तेज धारा में चले गए. अचानक वो बहाने लगे. चीखने और चिल्लाने लगे.कुछ ही मिनटों में वो पानी में समां गए .अभी भी दूसरे युवक के परिजन गंगा घाट पर अपने बेटे के शव मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
Comments are closed.