City Post Live
NEWS 24x7

बोकारो स्टील प्लांट में ठप विद्युतापूर्ति ठीक कर रहे दो ठेका श्रमिक झुलसे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बोकारो स्टील प्लांट में ठप विद्युतापूर्ति ठीक कर रहे दो ठेका श्रमिक झुलसे

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस- 4 स्थित इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस इकाई के दो ठेका श्रमिक शुक्रवार सुबह काम के दौरान बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। राकेश रजक और गोलक कुमार गहलोत नामक ठेका मजदूरों ने गुरुवार की आंधी-बारिश के बाद बाधित बिजली की आपूर्ति बहाल करने के दरम्यान जैसे ही एमसीबी (मिनिएचर सर्किट ब्रेकर) को आन किया कि उसमें काफी जोरदार चिनगारी आग का रूप ले निकली, जिससे दोनों कर्मी झुलस गए। दोनों का बीजीएच  की बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है।

बोकारो स्टील के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि 15 मई को सुबह लगभग 10 बजे ब्लास्ट फर्नेस संख्या – 4 के कास्ट हाउस स्लैग ग्रेनुलेशन प्लांट (सीएचएसजीपी) के इलेक्ट्रिकल पैनल रूम में यह हादसा हुआ। ब्लास्ट फर्नेस इलेक्ट्रिकल मेंटेनेन्स के अधीन कार्यरत मेसर्स शिवा इलेक्ट्रिकल कम्पनी के दो कर्मचारी के-9 बेल्ट गैलरी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलने पर निरीक्षण व मरम्मत का कार्य कर रहे थे। इसी क्रम में इन्होंने एमसीबी को ट्रिप्ड अवस्था में पाया। उसे ठीक करने के दौरान अचानक इलेक्ट्रिकल फ्लैश हुआ, जिसकी चपेट में दोनों कर्मी आ गए।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.