City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :रोहतास जिले से बड़ी दुखद खबर आ रही है.जिले के  तिलौथू इलाके में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई (Drowning Death) है. यह हादसा तब हुआ जब ये बच्चे तालाब में नहाने गए थे. परिवार के 4 बेटे अचानक हुए इसे हादसे में काल के गाल में समा गए. समूचे इलाके में इस ह्रदय विदारक घटना से शोक की लहर है.

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक 4 बच्चों में 10 वर्षीय अनमोल तथा 12 वर्षीय रोहित कुमार सोनू गोस्वामी के पुत्र थे, जबकि 11 साल का राजीव कुमार अजय गोस्वामी का व 9 वर्षीय गोलू राजेश्वर गोस्वामी के पुत्र थे. यह चारों बच्चे एक ही परिवार के रहने वाले हैं, जो तिलौथू पूर्वी के निवासी हैं. बताया जाता है कि नहर के पास एक गड्ढे नुमा तालाब बनाया गया है. जिसकी पुलिया से कूदकर अक्सर बच्चे नहाया करते थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. चारों बच्चों को तिलौथू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है.

तिलौथू पूर्वी के निवासी सोनू गोस्वामी के 2 पुत्र तथा उनके भाई अजय गोस्वामी के एक पुत्र तथा राजेश्वरी गोस्वामी के पुत्र सूरज उर्फ गोलू की डूबने से मौत हुई है. बताया जाता है कि तिलौथू के प्रखंड कार्यालय द्वारा प्रखंड के विकास मद से नहर के पास गड्ढे खोदे गए हैं जो तालाबनुमा बन गए हैं. इसके पास एक पुलिया भी है. वहीं पर आए दिन बच्चे पानी में कूद-कूद कर नहाते हैं. कहा जा रहा है कि बच्चों को यह पता नहीं चला कि जो नया गड्ढा खोदा गया है वो कितना गहरा है.इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है.मासूम 4 बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया है.जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है.इस हादशे ने सबको हिलाकर रख दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.