सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल
सिटी पोस्ट लाइव : ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में ट्रैक्टर चालक की हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दीपनगर थाना इलाके के कासिमचक गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. बताया जाता है कि कासिमचक गांव निवासी कौशलेंद्र कुमार ने 3 दिन पूर्व ट्रैक्टर खरीदा था और वह बालू लाने के लिए जा रहा था. इसी बीच गिरियक थाना इलाके के रैतर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने उसकी ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. जिससे वह और उसके साथी दोनों जख्मी हो गया.
आनन-फानन में लोगों ने उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को लेकर कासिम चले गए और वहां सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन सभी लोग मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. बाद में काफी मशक्कत के बाद जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद जाम हटाया जा सका.
Comments are closed.