बेगूसराय : कामाख्या एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक साथ तीन युवकों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में गुरुवार को एक हादसे में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक लखमिनिया रेलवे स्टेशन के पूरब गुमटी के पास ट्रैक पर बैठकर गाना सुन रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही कामाख्या एक्सप्रेस डाउन ट्रेन की चपेट में आ गये. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
घटना बरौनी कटिहार रेल खंड के लखमिनिया स्टेशन के पास की है. तीनों मृतकों में से दो शव की पहचान राजकुमार और मोहम्मद अहमद के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तीनों मृतक मसूरचक गांव के ही रहने वाले हैं. फिलहाल अहमद के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है. जबकि पुलिस बाकी मृतक के परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है.
बता दें मृतक तीनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर गाना सुन रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई. इस दौरान तीनों ने पहले ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब ट्रेन काफी करीब आ गई तो अचानक वे भागने लगे. तभी ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर भड़ी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई. जिससे कुछ समय के लिए ट्रेन यातायात बाधित रहा. गौरतलब है कि ट्रेन की रफ़्तार काफी तेज होने के कारण युवकों को समझ नहीं आया कि वे किधर जाएं.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.