पिकअप वैन पलटने से तीन की मौत, चालक की हालत गंभीर
सिटी पोस्ट लाइव, पलामू : रामगढ़ थाना क्षेत्र के रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब आठ बजे तेज रफ्तार एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दौरान चालक सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इला के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेजा गया है। हादसे में सुरक्षित बचे लोगों के मुताबिक, चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। इसी दौरान मुड़खुड़ गांव के पास तीखे मोड़ पर चालक ने निंयत्रण खो दिया जिसके चलते हादसा हुआ।
हादसे में 55 वर्षीय कामराज यादव, 35 वर्षीय प्रसाद यादव और देव कुमार की मौत हुई है जबकि घायलों में मुनि यादव, राजेदव यादव, देवकुमार यादव, शिवशंकर यादव, देव भुईंया और कृष्णा पासवान (चालक) शामिल हैं। इनमें चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में से एक ने बताया कि पिकअप वैन मेदिनीनगर की ओर जा रही थी। इस दौरान वैन चालक सासाराम (बिहार) निवासी कृष्णा पासवान ने शराब पी हुई थी। वैन जैसे ही मुड़खुड़ गांव के पास पहुंची, सामने तीखा मोड़ देख चालक ने नियंत्रण खो दिया और वैन सड़क किनारे करीब 20 फीट गड्ढे में जा गिरी।
Comments are closed.