City Post Live
NEWS 24x7

शाॅर्ट सर्किट से धू धू कर जली बस कोई हताहत नहीं, 10 लाख रुपये का सामान भी जला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

शाॅर्ट सर्किट से धू धू कर जली बस कोई हताहत नहीं, 10 लाख रुपये का सामान भी जला
सिटी पोस्ट लाइव,  पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के बड़कियारी गाँव के पास ग्रामीण बैंक के सामने बुधवार की अहले सुबह शाॅर्ट सर्किट से रांची से पाकुड़ आ रही शान्या बस (जेएच01BC/6153)जलकर खाक हो गई। हालाँकि सूचना मिलते ही महेशपुर थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने फायर ब्रिगेड को सूचित करने के साथ ही सदल बल मौके पर पहुँच गए थे।फायर ब्रिगेड की टीम कोई एक घंटा बाद पाकुड़ से पहुँची और आग पर काबू पाया।तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।बस एसी स्लीपर है।
थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने यात्रियों के हवाले से बताया कि ड्राइवर ने बस में धुआँ उठता देख तुरंत बस रोक दी और यात्रियों से जल्दी से बाहर निकल जाने को कहा।कई यात्री उस वक्त सोए हुए ही थे।आग की बात सुनते ही यात्रियों में आपाधापी मच गई।बाहर निकलने की हड़बड़ी में कई लोगों को हल्की फुल्की चोटें भी आईं हैं, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। उधर यात्रियों के उरते ही मौके से चालक सहित कंडक्टर व अन्य भाग निकले । उन्होंने बताया कि बस की छत पर और डिक्की में रखा तकरीबन 10 लाख रुपये का सामान भी बस के साथ जल गया।उधर जिले के प्रभारी डीटीओ से स्लीपर बस परिचालन से संबंधित परमिट के बावत पूछने पर अनभिज्ञता जतायी।
उल्लेखनीय है कि कि पूर्व डीसी दिलीप कुमार झा ने स्लीपर बसों की परमिट की जांच के दौरान पाया था कि किसी भी बस में स्लीपर परमिट नहीं है। जबकि दर्जन भर बसें चलती हैं। उन्होंने तत्काल बगैर स्लीपर परमिट के ऐसी बसों के संचालन पर रोक लगा दी थी।लेकिन उनके स्थानांतरण के साथ ही ऐसी बसों का संचालन बेरोक टोक शुरू कर दिया गया है। बस में एक भी अग्नि शामक यंत्र नहीं था।जबकि बस एसी स्लीपर है।

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.