सिटी पोस्ट लाइव :लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हुलासनगर रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार की सुबह 5:27 बजे एक बड़ा हादशा हो गया है.इस हादशे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.खबर के अनुसार ये हादशा गेटमैन की लापरवाही से हुआ है. चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस के वहां पहुंचने तक गेट बंद नहीं हो सका जिसके कारण बरेली की तरफ से आ रही चण्डीगढ़ एक्सप्रेस ट्रैन ने 1 ट्रक,1 डीसीएम व 2मोटर साईकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर मे 4 लोगो की हुई मौके पर मौत जब की पांचवे मृतक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
हुलासनगरा क्रासिंग पर तैनात गेटमैन जितेंद्र यादव को सुबह पांच बजकर छह मिनट पर सूचना मिली कि तीन मिनट बाद वहां से चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस गुजरेगी.जिस समय ये सुचना आई उस समय क्रासिंग से वाहन गुजर रहे थे. गेटमैन जितेंद्र समय पर फाटक को बंद नहीं कर पाए और ट्रेन तेजी से फाटक पार कर रही गाड़ियों को रौंदते हुए निकल गई.
मृतकों में एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं. इस हादसे के बाद इस रुट पर दो घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही. हादसे के बाद ट्रेन खड़ी है, उसका इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है. करीब साढ़े आठ बजे रोजा से इंजन मंगाकर ट्रेन को रवाना किया गया.इतनी बड़ी घटना की सूचना के बाद रेलवे से ले कर डीएम, एसपी के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जाएगी कि हादसा गेटमैन की लापरवाही से हुई है या सिग्नल में गड़बड़ी के कारण हुआ है.
Comments are closed.