City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : मंडल कारा प्रशासन की लचर व्यवस्था, जेल में बंद कैदी ने लगाई फांसी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 रोहतास : मंडल कारा प्रशासन की लचर व्यवस्था, जेल में बंद कैदी ने लगाई फांसी

सिटी पोस्ट लाइव : सासाराम मंडल कारा के जेल प्रशासन की लचर व्यवस्था का जीता जागता सबूत कल देर शाम देखने को मिला। जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद जेल के अंदर अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार बंद कैदी जिले के कोचस का रहने वाला है. जिसका नाम नाम पिंटू कुमार बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार सुरक्षाकर्मी की गैरहाजरी में कैदी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जाता है कि जेल में बंद कैदियों की कारा प्रशासन देख रेख नहीं करती है. इस घटना की जानकारी जैसे ही जेल प्रसाशन मिली, पूरे जेल के अंदर हडकंप मच गया. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने उसे जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
इस मामले की जब सिटी पोस्ट लाइव ने जानकारी लेने की कोशिश की तो जेल प्रशासन बचते फिरे. यहां तक की कैदी से मिलने भी नहीं दिया गया. वहां मौजद पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से रोक दिया. हालांकि डयूटी पर तैनात डॉ शिव शंकर प्रसाद ने ने बताया कि पिन्टू नामक कैदी जो लगभग 18 साल का है उसने जेल के अंदर फाँसी लगा लिया था. लेकिन अब उसकी हालत में सुधार है साथ खतरे से बाहर है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सासाराम मंडल कारा में 18 जुलाई को एक बंदी द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया था हालांकि उस बंदी को जमानत मिल चुकी है.

 

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.