City Post Live
NEWS 24x7

बच्चों को टूर पर ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 बच्चों सहित दो शिक्षक घायल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बच्चों को टूर पर ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 बच्चों सहित दो शिक्षक घायल

सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार को गया से सासाराम से राजगीर जा रही स्कूल बस के गहलौर घाटी के बंसी बीघा गांव के पास अचानक पलट गई. इस हादसे में करीब 20 से 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. वहीं 2 शिक्षक भी घायल हैं. बंशी बीघा ओपी के पास हुए इस हादसे में बच्चों को काफी चोटें आई हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इन सबको गया के एएनएमसीएच में भर्ती करवाया गया जहां इनका इलाज करवाया जा रहा है. बस में सवार 25 बच्चों और दो शिक्षक को काफी चोटें आई हैं. हालांकि अस्पताल के उपाधीक्षक ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है.

बता दें इस घटना के बाद शिक्षक और छात्र ने बताया कि बस ड्राइवर शराब के नशे में था और यही वजह है कि तेज रफ्तार से बस को ले जा रहा था. जिससे बस गेहलोर घाटी के पास अचानक पलट गई. गौरतलब है शुक्रवार की शाम सात बजे बस सासाराम से रवाना हुई थी जो राजगीर, बोधगया, नालंदा और पावापुरी सहित कई स्थानों पर टूर के लिए जा रही थी. वहीं इस घटना पर एएनएमसीएच के उपाध्यक्ष ने बच्चों को बेहतर इलाज देने का वादा किया और कोई त्रुटि नहीं होने की बात कही.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.