City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : मुंडन संस्कार करने जा रहे लोगों की टेम्पू हाइट गेज से टकराई, 1 की मौत 8 जख्मी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में सिमरिया गंगा घाट पर मुंडन संस्कार कराने आ रहे टेंपो सिमरिया पुल के हाइट गेज से टकरा गई। इस घटना में एक यात्री की जहां मौत हो गई वहीं 8 लोग घायल हो गए हैं। पूरी घटना सिमरिया पुल के पटना जिले के साइड की तरफ से हुई है। दरअसल नवादा जिले के रेबार गांव से बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के लिए टेंपो से दो दर्जन लोग सिमरिया आ रहे थे । इस दौरान सिमरिया पुल के पास लगे हाइट गेज से टकरा गई.

जिससे अशोक मांझी की मौत हो गई जबकि किशन मांझी, सुरेश मांझी, राधे मांझी, अर्जुन मांझी, भुनेश्वर मांझी, प्रदीप मांझी प्यारे मांझी और विदेशी मांझी घायल हो गये । घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि चालाक हाइट गेज नहीं देख सका और हाइट गेज से टकरा गई जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई वहीं आठ लोग अभी भी सदर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। घटना के बाद परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.