सुल्तानगंज : सड़क पर बह रहा है नाले का पानी, फिसल कर चोटिल हो रहे हैं लोग
सिटी पोस्ट लाइव : सुल्तानगंज शहर के वार्ड 13 में नाला नहीं होने के कारण सड़क पर नाले का पानी बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही है. सड़क के बीचो-बीच गंदा पानी जमा होने से फिसलन हो गई है. बाइक सवार अगर इस होकर आते हैं तो फिसलना निश्चित है. गाड़ी का पहिया जैसे ही पानी में जाता है फिसलन होने के कारण बाइक सवार गिर जाता है. इस वार्ड के पीलदौरी गली में वर्ष 2012 में सड़क का निर्माण हुआ था, नाला निर्माण नहीं होने से पानी निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है, इंद्रपुरी के बगल से होता हुआ नाले का पानी इस गली में प्रवेश करता है और ढलान होने के कारण इस पानी के निकासी की व्यवस्था है और पानी यहां जमा हो जाता है. गली में एक परती जमीन भी है जहां फिलहाल पानी जमा हो रहा है. बावजूद इसके बरसात के समय में पूरा मोहल्ला पानी में डूब जाता है।
नाले का पानी सड़क पर जमा होने से पिछले 1 महीने में आधा दर्जन से अधिक लोग गिरकर चोटिल हो चुके भाजयुमो के अश्विनी कुमार बंटी अपने बुलेट बाइक से इस गली से गुजर रहे थे तभी फिसलन के कारण वह अपने बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए ,वही मोहल्ले में आने वाले 1 प्राइवेट ट्यूशन टीचर निखिल कुमार भी फिसलन से गिरकर घायल हो गए थे उनके हाथ में गंभीर चोटें आई थी ,टाइल्स लगाने का काम करने वाले मदन कुमार भी अपनी बाइक से गिरकर चोटिल हो चुके हैं ट्यूशन पढ़ने आया एक छात्र सनी चौधरी भी पूर्व में गिर चुका है बावजूद इसके इसकी कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है।
जलजमाव की समस्या से वार्ड के लोग काफी आक्रोशित दिख रहे हैं उनका कहना है की वार्ड पार्षद जीतने के बाद उनकी समस्याओं को नहीं सुनते हैं वार्ड के लोगों का कहना है कि पार्षद को नाला निर्माण के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ।जनता ने उन्हें लगातार तीन तीन बार मौका दिया है अगर चुनाव से पहले नाला निर्माण नहीं होता है तो किसी अन्य प्रत्याशी को मैदान में खड़ा करेंगे. वहीं इस पूरे मसले पर वार्ड पार्षद सरिता देवी का कहना है कि सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है,राशि का भी आवंटन हो चुका है जल्द ही कार्यालय से टेंडर निकालकर नाला निर्माण कराया जाएगा !
सुल्तानगंज से बॉबी मिश्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.