सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में यास चक्रवाती तूफान के दौरान ईट खपरैल का घर गिरने से दबकर गृह स्वामी की जहां मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गए। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिपरा दोगराज पंचायत के नोनपुर गांव की है। बताया जाता है कि गीता पासवान का ईंट खपरैल का घर शुक्रवार की देर रात तेज आंधी और बारिश की वजह से पूरा घर अचानक गिर गया।
इस घर में डूबने से 65 वर्षीय गीता पासवान की जहां मौत हो गई वहीं घर के 4 सदस्य घायल हो गए। घर गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और मलवा हटाकर किसी तरह सभी को बाहर निकाला लेकिन तब तक गीता पासवान की मौत हो गई। फिलहाल घायल सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।
यास तूफान का असर जिले के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिला जहां लगातार तेज हवा के साथ बारिश हुई है अलग-अलग इलाकों में आधा दर्जन के करीब घर क्षतिग्रस्त भी हुआ है। घटना की सूचना पर तेघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। गीता पासवान की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.