सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के पूर्णिया से गैस सिलेंडर में बिस्फोट की खबर आ रही है.खबर के अनुसार गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच बच्चे समेत सात लोग झुलस गए.दो लोगों की हालत काफी गंभीर है.खबर के अनुसार पूर्णिया के बायसी थाना के खपड़ा पंचायत में दुर्घटना हुई है. सभी को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को पटना PMCH रेफर कर दिया गया है..
परिजनों के अनुसार सोमवार की शाम बायसी थाना के खपड़ा में वीरेंद्र यादव के घर में खाना बनाने की तैयारी चल रही थी. घर का घरेलू गैस सिलेंडर पहले से लिक कर रहा था. इसी दौरान घर की महिला ने चूल्हा जलाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया कि सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और घर में आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 बच्चे समेत 7 लोग झुलस गए.
घायलों में पिंटू कुमार, पप्पू , गगन और बॉबी देवी शामिल हैं. सिलेंडर ब्लास्ट करने के कारण जोर का धमाका भी हुआ. आग लगने की खबर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और आग को बुझाया जा सका. इसके बाद सभी को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया. इस हादसे में घायल एक तीन साल की बच्ची की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. इस दुर्घटना ने गैस पर खाना बनानेवालों कोदहाला कर रख दिया है.
Comments are closed.