City Post Live
NEWS 24x7

पानी में डूबकर छह बहनों समेत सात लड़कियों की मौत, पर्व की खुशियां बदली मातम में

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: झारखंड के लातेहार ज़िले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां, के बालूमाथ में कर्मा विसर्जन के दौरान शनिवार को पानी में डूबने से सात बच्चियों के मौत हो गई है. मृतकों में छह एक ही परिवार की हैं और आपस में बहनें हैं. वहीं, इस घटना के बाद पुरे इलाके में मातम फ़ैल गया है. जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत शेरेगाड़ा पंचायत के बुकरू गांव के मननडीह टोला में एक ही परिवार की बच्चियां कर्मा डाल विसर्जन करने गई थीं.

इसी दौरान टोरी-बालूमाथ-शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण के दौरान खोदे गए एक गहरे गड्ढे में फिसल कर जा गिरीं. ग्रामीणों द्वारा पानी से बाहर निकाले जाने तक 4 बच्चियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि शेष तीन को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मृतकों में अकलू गंझू की तीन और उसके भाई चरकू गंझू की दो बेटियां शामिल हैं. इसके अलावा गांव की दो अन्य बच्चियों की मौत हो इस दुर्घटना में हो गई है. सभी मृत युवतियों की उम्र 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के बीच है. बालूमाथ थाना पुलिस सभी शवों को अपने कब्जे में कर बालूमाथ ले आई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.