City Post Live
NEWS 24x7

सासाराम के जखनी पुल से नहर में गिरी स्कॉर्पियो, वाहन चालक की मौत, दो सुरक्षित

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सासाराम के जखनी पुल से नहर में गिरी स्कॉर्पियो, वाहन चालक की मौत, दो सुरक्षित
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के सासाराम में नोखा के जखनी पुल के पास देर रात एक स्कार्पियो गाड़ी नहर में गिर गई थी. जिसे काफी मशक्कत के बाद हाईड्रा मशीन से निकाल लिया गया, साथ ही नहर में डूबे गाड़ी के मालिक का शव भी बरामद किया गया. जानकारी अनुसार गुरुवार देर रात एक स्कार्पियो गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी, जिसमें 3 लोग सवार थे. इस हादसे में स्कार्पियो के मालिक जो खुद ड्राइविंग कर रहे थे उनकी मौत हो गई, जबकि साथ के 2 लोग तैरकर बाहर निकल आये. गाडी के मालिक का शव काफी मशक्कत के बाद ढूंढा जा सका. बता दें रोहतास में भारी बारिश के कारन नदियों से लेकर नहरों में भी तेज धार बह रही है. जिसमें शव बह कर काफी दूर चला गया था. बताया जाता है कि वाहन समेत नहर में गिरे तीनो लोग भोजपुर जिला के रहने वाले हैं. 
नोखा थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि गाड़ी के मालिक की पानी में डूब जाने की वजह से मौत हो गई है. पानी में डूबे हुए स्कार्पियो को भी निकाल लिया गया है. दो लोग बचकर निकल गए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गौरतलब है कि नोखा में आरा-सासाराम पथ के जखनी पुल पर गाहे बगाहे ऐसी घटनाएं घटती रहती है. इससे पहले बीते साल जून महीने में भी इस पुल से एक स्कॉर्पियो गाड़ी ही नहर में गिर गई थी. तब राहत कार्य के लिए स्थानीय पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. नोखा थाना क्षेत्र के जखनी पुल के पास पुलिस की बराबर गश्ती होते रहने की वजह से इन घटनाओं की सूचना फौरन मिल जाती है. मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगो ने नहर के पास एहतियातन सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग की है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.