City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय में स्कूली बच्चों से भरी पानी भरे गड्ढे में पलटी, ग्रामीणों ने बचाई 30 बच्चों की जान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब स्कूली बच्चों से भरी एक बस एनएच 31 किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई, हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से 30 से ज्यादा बच्चों को सकुशल पानी से निकाल लिया गया है। इस दौरान घटनास्थल पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकाला. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि कई बच्चों को गंभीर चोटे आई हैं.

पूरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के निकट एनएच 31 की है बताया जाता है कि एक निजी स्कूल के बस के द्वारा पोखरिया के आसपास के कई गांव से करीब 3 दर्जन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर पोखरिया के पास गड्ढे में पलट गई । घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है। जाहिर है बेगूसराय में कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बस ड्राईवर की लापरवाही बच्चों की जिन्दगी को खतरे में डाल देती है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.