City Post Live
NEWS 24x7

सना को बेहतर इलाज के लिए लाया गया पटना, पीएमसीएच में डॉक्टरों की टीम तैनात

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: 30 घंटे बाद बोरवेल से सही सलामत निकली सना को बेहतर इलाज के लिए पटना लाया गया है. सना का ईलाज पीएमसीएच में चल रहा है. सुबह 6: 30 बजे सना को पीएमसीएच में में भारती करा दिया गया है.डॉक्टर्स के अनुसार सना की एक आंख में चोट लगी है जिससे वह खुल नहीं रही है. दाहिनी ओर गर्दन भी नहीं मुड़ रही है.सना का चेहरे का सूजन  लगातार बढ़ रहा है. कल ही सीटी स्कैन एवं ब्लड टेस्ट कराने के बाद बेहतर ईलाज के लिए उसे पीएमसीएच लाया गया है.मुंगेर  शहर में इएनटी टेस्ट की सुविधा नहीं है और ना ही यहां न्यूरो सर्जन है  इसलिए न्यूरो सर्जन के देखरेख में बेहतर इलाज के लिए उसे पटना लाया गया है.

मुंगेर से एंबुलेंस में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज सागर एवं डीपीएम मोहम्मद नसीम की निगरानी में सना को सना पीएमसीएच में लाया गया है. सना के साथ उसकी माँ, मौसी अर्चना कुमारी और पापा नचिकेता हैं. मौसी ने बताया कि सुबह 6:00 बजे चिकित्सकों की सलाह पर पटना लेकर आये हैं.गौरतलब है कि सना मौत को मात देकर 35 फीट अन्दर जमीन से बाहर निकली है. पिछले 12 घंटे से सना सही से बोल नहीं पा रही थी. केवल मम्मी-पापा कह रही थी. सना को अब भोजन में खिचड़ी दिया जाने लगा है. गुरुवार को दोपहर में उसे मूंग दाल की खिचड़ी दिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के समय से ही सना पर नजर रखे डॉ. फैज ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो एक सप्ताह बाद सना घर जा सकती है. उसे सदर अस्पताल से छुट्टी दे दिया जायेगा लेकिन सना की हालत ख़राब होते देख उसे पीएमसीएच लाया गया है..

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.