City Post Live
NEWS 24x7

समस्तीपुर हादसाः 3 हुई मृतकों की संख्या, 4-4 लाख रूपये के मुआवजे का एलान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

समस्तीपुर हादसाः 3 हुई मृतकों की संख्या, 4-4 लाख रूपये के मुआवजे का एलान

सिटी पोस्ट लाइवः समस्तीपुर में हुए एक भीषण हादसे ने महापर्व छठ की खुशी को मातम में बदल दिया। दरअसल समस्तीपुर में छठ घाट के पास काली मंदिर की दीवार गिर गयी जिसमें कई छठ व्रती घायल हो गये। पहले इस हादसे में दो लोगों के मरने की खबर सामने आ रही थी लेकिन अब मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। तीन लोगों की मौत इस हादसे में हो गयी है। मामला हसनपुर थाना इलाके के बड़गांव का है. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और अधिकारियों की घटना की जानकारी दी गई. इस दौरान अब तक तीन लोगों की मौत हुई है.

मृतकों में छठ व्रती दो महिलाओं समेत एक पुरुष भी शामिल है. वहीं तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.घायल हुए लोगों में रीता देवी 40 वर्ष , माया देवी, और रोशन कुमार उम्र 25 वर्ष शामिल है. सभी घायलों का इलाज हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने की है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.