City Post Live
NEWS 24x7

गया में सड़क दुर्घटना के बाद बवाल, पुलिस की गाड़ी पर पथराव, करनी पड़ी हवाई फायरिंग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : गया जिले में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों के घायल होने के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. सोमवार की शाम में फतेहपुर का जगन्नाथपुर निवासी राहुल उर्फ सोनू बाइक से घर जा रहा था. उसकी बाइक से अपने नाती के साथ सड़क पार कर रहे अरगा गांव निवासी मो कलीम को ठोकर लग गयी. तीनों घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल राहुल को जयप्रकाश नारायण अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गयी जबकि मो कलीम और उसका नाती भी घायल हो गया था. इस बीच राहुल के परिजनों ने सड़क दुर्घटना के बाद मो कलीम के परिजनों पर लोहे के रड से मारपीट का आरोप लगाते हुए मंगलवार की सुबह करियादपुर के पास सड़क जाम कर दिया. जिसमें मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

फतेहपुर थाना के करियादपुर में कई घंटे तक सड़क जाम रहा जिसे हटाने के पहुंची पुलिस फाॅर्स पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस कार्रवाई का प्रतिकार करते हुए कई लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गये और दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. पथराव के बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया. इस दौरान भीड़ ने पथराव करते हुए पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की गंभीरता के दखते हुए स्थानीय फतेहपुर थाना के साथ ही बारी-बारी से स्थानीय डीएसपी, सिटी एसपी और एसएससपी खुद मौके पर पहुंचे और परिजन की शिकायत एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया पर कुछ असमाजिक तत्व जाम हटाने को तैयार नहीं हुए जिसके बाद पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.