सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बेतिया (Betiya)जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है.खबर के अनुसार बेतिया-बगहा पथ पर लौरिया थाना क्षेत्र के सिरकहिया गांव के पास हुए एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार की तीन बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.इस दुर्घटना से नाराज और आक्रोशित लोगों ने एनएच (National Highway) को जाम कर दिया.जमकर प्रदर्शन किया .दुर्घटना में मारे गए सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ऑटोरिक्शा और कैश वैन की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस भिड़ंत में टेम्पू के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार एक ही परिवार की एक बच्ची और दो बच्चे समेत ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कैश वैन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
मृतक सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं. इस हादसे में बच्चों के माता-पिता भी घायल हुए हैं. सभी बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबाड़ी महुआवा गांव के रहने वाले हैं. ये लोग लौरिया से घर लौट रहे थे. इसी दौरान चौतरवा से लौट रही कैश वैन से सीधी टक्कर हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है रायबाड़ी महुआवा के रवि श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे.
मृतक ऑटो चालक की पहचान दीपक शर्मा के रूप में की गई है, जो उसी गांव का रहने वाला था. घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने एनएच 727 को जाम कर दिया और कैशवैन चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई.लोगों को किसी तरह से समझा कर शांत किया. बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार में शादी समारोह था, जिसमें सभी शामिल होने जा रहे थे.
Comments are closed.