मौत के बोरवेल में फंसी बच्ची को निकालने में जुटा है राहत बचाव दल
सीसीटीवी कैमरे से बोरवेल में फंसी बच्ची पर डॉक्टर रखे हुए हैं निगरानी, अभीतक सलामत है बच्ची
सिटी पोस्ट लाइव (अभिषेक): बिहार के मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी उमेश नंदन प्रसाद साव की तीन साल की नतनी सन्नो फिसल कर बोरवेल में गिर गई. जिसके बाद परिजनों में कोलाहल मच गया. बच्ची को बोरिंग से बाहर निकालने का प्रयास जारी है. सदर अस्पताल के डॉक्टर फैज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पल पल की मॉनिटिंग कर रहे हैं. उनके अनुसार अभी बच्ची की स्थिति ठीक है.परिजन जब बच्ची को बाहर निकालने में असफल हो गये तो घटना की सूचना स्थानीय थाना और अन्य पदाधिकारियों की दी गयी. जिसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेशचंद्र झा, एएसपी हरिशंकर कुमार, बीडीओ डॉ पंकज कुमार तथा कोतवाली और पूरबसराय ओपी पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.
घटना के तुरत बाद जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी राहत बचाव कार्य में जी-जान से जुटे हैं. दुर्घटना के 7 घंटे हो चुके हैं.लेकिन अभीतक बच्ची को बोरवेल से बाहर नहीं निकला जा सका है.बोरवेल में सीसीटीवी डालकर बच्ची पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टरों के अनुसार अभीतक बच्ची सलामत है.यह बोरवेल सकरे जगह पर है जिसके कारण बोरवेल के पास गढ़ा की खुदाई में परेशानी हो रही है.लेकिन बचाव दल बच्ची को सही सलामत निकालने में जुटा हुआ है.सैकड़ों लोग घंटों से बच्ची की सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं.बच्ची के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है.सबके जेहन में बस एक ही सवाल है क्या यह मासूम बिटिया मौत के मुंह से सुरक्षित बाहर निकल जायेगी?
जरुर देखें :जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन विडियो
Comments are closed.