सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई.आज शाम सात बजे तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश शुरू हो गई.पहले तेज धुल भरी आंधी आई.कुछ देर के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई.करीब बीस मिट तक राजधानी पटना में बारिश होती रही.तेज हवाएं चलती रही.
बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने आज चेतावनी जारी किया था.. भारत मौसम विज्ञान विभाग पटना की तरफ से जारी चेतावनी के अनुसार भोजपुर बक्सर गया पटना जिले के कुछ भागों 5:45 से 8:45 तक मेघगर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा एवं 45-55 किलोमीटर की गति से तेज हवा चलने की संभावना है.
भविष्यवाणी 5:45 से आंधी-बारिश की थी.लेकिन पटना में यह थोड़ी देर से शुरू हुई.लेकिन जब शुरू हुई तो हिलाकर रख दिया.धुल से पूरा पटना भर गया.कुछ देर के लिए जो जहाँ था वहीँ ठिठक गया.कुछ देर के लिए तो लगा ये आंधी-तूफ़ान बड़ी आफत बनकर आई है.लेकिन कुछ ही मिनटों में शांत हो गया.
Comments are closed.