पलामू एक्‍सप्रेस से टकराई पिकअप वैन, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दानापुर-मसौढ़ी रेलखंड पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया. पिकअप वैन रेलवे ट्रैक पर जैसे ही आई दूसरी तरफ से पलामू एक्‍सप्रेस आ गई.वैन का ड्राइवर ट्रेन को पास आता देख कूद गया. ट्रेन की चपेट में आने से पिकअप वैन के परखच्‍चे उड़ गए. , यह हादसा दानापुर-मसौढ़ी रेल रूट के तारेगना अैर नदवां रेलवे स्‍टेशन के बीच स्थित समपार गुमटी के समीप हुआ. हादसे के बाद ट्रेन कुछ दूर आगे बढ़ कर रुक गई. बताया जाता है कि इस हादसे में ट्रेन के इंजन या कोच को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

जानकारी के अनुसारहादसे के बाद पलामू एक्‍सप्रेस ट्रेन मौके पर ही रुक गई. हादसे की सूचना तत्‍काल कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और पिकअप वैन के मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया. गनीमत है कि जब यह दुर्घटना हुई, उस वक्‍त पिकअप वैन में ड्राइवर के अलावा कोई और नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. भारतीय रेल लगातार इस कोशिश में जुटा है कि रेलवे ट्रैक पर कोई वाहन न आने पाए, इसके बावजूद लगातार जानलेवा लापरवाही की जा रही है.
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तारेगना जीआरपी की टीम ने रेल पटरी से मलबा को हटाने का काम शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पटना-गया रेलखंड पर पलामू एक्सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 03348 अप) मालवाहक टेंपो से टकरा गई. ट्रेन में फंसी टेंपो घटनास्थल से लगभग 500 गज दूर तक चली गई. पलामू एक्‍सप्रेस के चालक की तत्परता और सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया.

गुमटी संख्या 20 सी में तैनात गुमटी मैन ने बताया कि पलामू एक्सप्रेस के आने की सूचना पर गुमटी को बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद पिकअप वैन भलुआ अवैध क्रॉसिंग के पास ट्रैक पर पहुंच गई. वैन चालक ट्रैक पार करने की कोशिश में था, तभी अचानक रेलवे ट्रैक पर बंद बंद हो गई. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन चालक द्वारा ब्रेक लगाने पर सवार यात्रियों को झटका लगा था. हालांकि, ट्रेन चालक ने धीरे-धीरे ब्रेक लगा गाड़ी को नियंत्रण में रखा.

Share This Article