मुंगेर में गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत, धमाके से दहला इलाका
सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर के बाङा मुहल्ला जो वार्ड न-22 के अर्न्तगत आता है, में आज लगभग शाम 6.00 बजे आग लगने के कारण गैस सिलेण्डर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि उस घर में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत घटना-स्थल पर हीं हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मृतक का नाम शंकर राम है, जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष बतायी जा रही है, ये इस मकान में किराये पर रहते थे।
कमरे में आग लगने के पश्चात जैसे हीं इन्होंने गैस सिलेण्डर बाहर निकालने का प्रयास किया उसी समय सिलेण्डर में विस्फोट हो गया और मृतक उसके चपेटे में आ गए। विस्फोट कि विभिषिका का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आस-पास लगभग 2 किमी के क्षेत्र में इसकी आवाज से लोग दहल गए, इसकी तीव्रता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि मृतक के शरीर का उपरी हिस्सा धर से अलग हो गया।
मृतक स्व0 शंकर राम के ही पङोसी चिंटु राम गंभीर रूप से घायल हैं, इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है, डॉक्टरों ने बताया कि इनका शरीर लगभग 64 प्रतिशत तक जल चुका है, हालांकि इनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, जो कि एक अच्छी खबर है। प्रशासन कि चुस्ति-फुर्ति के कारण आग को जल्द हीं नियंत्रित कर लिया गया जिसके कारण जान-माल कि हानि को भी और ज्यादा बढने से रोका जा सका । मौके पर प्रशासन के आला अफसरों के अलावे मुंगेर कि मेयर श्रीमति रूमा राज भी मौजूद थीं।
मुंगेर से अनुराग मधुर की रिपोर्ट
Comments are closed.