पटना में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ट्रक में आग लगा दी. आम लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. करीब दो घंटे तक चले इस हंगामे के दौरान पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही. पुलिस के अनुसार राजधानी के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा इलाके में यह सड़क दुर्घटना हुई है. घटना से गुस्साए लोगों ने पहले तो सड़क जाम किया. इसके बाद आक्रोषित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी.
ट्रक धू-धू कर जलती रही. मौके पर पंहुची पुलिस भी मूकदर्शक ही बनी रही. सड़क से गुजरने वाले आम लोगों को भी गुस्साई भीड़ ने नहीं छोड़ा. किसी की गाड़ियों को निशाना बनाया गया तो किसी के टायर की हवा निकाल दी गई. काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.लेकिन आक्रोशित लोगों के खिलाफ पुलिस ने कोई कठोर कदम नहीं उठाया. घंटों अफरा तफरी का माहौल रहा. यातायात बाधित रहा.
Comments are closed.