City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : हाथी की मौत के बाद लोगों ने किया NH 28 जाम, हुआ जमकर हंगामा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय : हाथी की मौत के बाद लोगों ने किया NH 28 जाम, हुआ जमकर हंगामा

सिटी पोस्ट पोस्ट : बेगूसराय में एक हाथी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 28 दुलारपुर के निकट जाम कर हंगामा किया. बताया जाता है कि बेगूसराय का एक मात्र हाथी को महावत महावत के लडाई में जहर देकर मारने की बातें कहीं जा रहीं हैं. तेघरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ताजपुर निवासी मुखिया पटनदेव कुवंर का हाथी महावत के द्वारा शनिवार को  तिलरथ ले गया था. उसी गांव का पूर्व का महावत को नौकरी से हटाने के बाद वर्तमान महावत से लडाई चल रहा था इसी लड़ाई में हाथी को जहर देकर मारने की बातें कहीं जा रहीं हैं. हाथी के मालिक पटनदेव कुवंर और सोनु कुवंर ने बताया कि सुबह मे खबर आया कि एक हाथी तिलरथ में सड़क किनारे मरा पड़ा हुआ है.

वहां जाने के बाद मेरा ही हाथी मरा हुआ था और हाथी का जीव काला होकर निकला हुआ था. लोगों ने मसीन के मदद से हाथी को गाड़ी में लादकर घर लाया जिसकी सूचना पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. मौके पर तेघरा एसडीओ और डीएसपी पहुचकर उचित कार्रवाई के आश्वासन पर  आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम से निजात दिलाने में सफल रहे. डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि मृत हाथी का पोस्टमार्टम करा कर  जांच के लिये फोरेंसिक लेव भेजा जायेगा और मामले की छानबीन की जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.