सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ़ जहाँ पूरे देश मे लॉक डाउन लगा है तो दूसरी ओर कुछ घटनाये भी सामने आरही है। एक बार फिर एक बड़ी घटना सामने आई जहां एक घर मे खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लगी। पूरी घटना राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के श्रीरामपुर के शिवशक्ति नगर का है जहां देर शाम खाना बनाने के दौरान मकान मे गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लगी जिसमे घर मे रह रहे पति, पत्नी और देवर झुलस गए।
वही घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग पहुंच कर तीन घायल लोगो को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें पति स्थिति गंभीर रूप से बनी हुई है वही घायल की पहचान पति- गौतम कुमार ,पत्नि-रागिनी देवी एवं देवर -गौरव कुमार के रूप में हुई है जो बिक्रम प्रखंड के चिहौटा गांव के रहने वाले हैं जो बिहटा में अपना मकान बनाकर रहते हैं वही गौतम कुमार की दो वर्ष पहले शादी हुई थी।
शादी के बाद से वह बिहटा में रह रहा था साथ में उसका भाई गौरव कुमार भी रहता था आज खाना बनाने के दौरान गैस खत्म हो गई थी और गैस बदलने के दौरान लीकेज होने के कारण अचानक घर में आग लग गई जिसमें तीनों लोग झुलस गए। हालांकि डॉक्टर ने पति गौरव कुमार को चिंताजनक स्थिति बताते हुए पटना रेफर करने की सलाह दी है वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय प्रशासन एवं दमकल विभाग टीम पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिसके बाद एक बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गया।
वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में एक डर सा माहौल बना हुआ था गनमत रही की आसपास के घर में आग नहीं लगा प्रशासन की काफी प्रयास के बाद समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ी घटना होने से बच गया। वही इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया बिहटा के शिव शक्ति नगर में खाना बनाने के दौरान घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई थी जिसमें तीन लोग झुलसे थे। फिलहाल पति गौतम कुमार ज्यादा घायल लेकिन डॉक्टर ने तीनों को पटना रेफर कर दिया है वही दमकल और स्थानीय लोगो के काफी प्रयास के बाद आग पर भी काबू पा लिया गया है।
पटना के बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.