सिटी पोस्ट लाइव : पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में हुए एक यात्री विमान दुर्घटना में 37 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दो लोगों के ज़िंदा बचने की ख़बर भी आ रही है.अधिकारियों के मुताबिक़, इस विमान में 99 लोग सवार थे जिनमें से 91 यात्री और आठ लोग चालक दल के सदस्य थे.पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का A320 एयरबस विमान (PK8303) दोपहर 1 बजे लाहौर से रवाना हुआ था.लाहौर से चलकर कराची पहुंचते हुए एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले ये विमान रिहाइशी इलाके जिन्ना गार्डन मॉडल कॉलोनी में गिर गया जो कि एयरपोर्ट से सिर्फ 3.2 किलोमीटर दूर है.
हादसे से पहले विमान के चालक ने इंजन ख़राब होने और विपत्ति का संकेत मेडे जारी किया था.पीआईए के मुख्य अधिकारी एयर वाइस मार्शल अर्शद मलिक ने बताया कि पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल को बताया था कि विमान में तकनीकी समस्याएं आ रही थीं.पाकिस्तान की दुन्या न्यूज़ ने कहा है कि उनके पास पायलट और एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है.ये रिकॉर्डिंग मॉनिटरिंग वेबसाइट liveatc.net पर भी पोस्ट की गई है. इस कथित रिकॉर्डिंग में पायलट कहता है, – “विमान के दो इंजनों ने काम करना बंद कर दिया है, …. …. …. मे डे मे डे.”
इस क्रैश से एक मिनट पहले जहाज का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संबंध टूट गया था. इसके बाद धुआँ उठता हुआ देखा गया. इसके बाद इस विमान के क्रैश होने की सूचना मिली. इस हादसे को अपनी आँखों से देखने वाले लोगों के अनुसार एक तेज धमाके की आवाज़ हुई और पता चला कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.चार घर बिलकुल तबाह हो गए. वहां पर बहुत आग और धुआँ निकल रहा था.बड़ा ख़तरनाक मंजर था.
हवाई दुर्घटनाओं के आंकड़े जुटाने वाली संस्था एयरक्राफ़्ट क्रैश रिकॉर्ड ऑफ़िस के मुताबिक़, पाकिस्तान में अब तक अस्सी से ज़्यादा विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें एक हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.पाकिस्तान में सबसे बड़ा हादसा 28 जुलाई 2010 को हुआ था.पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास हुए इस हादसे में 152 लोग मारे गए थे.20 अप्रैल 2012 को इस्लामाबाद में ही हुए एक अन्य विमान हादसे में 127 लोगों की मौत हुई थी.पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन खोले जाने के बाद एक बार फिर हवाई उड़ानें शुरू की गई हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस हादसे से प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, “पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से दुखी और आहत हूँ. मैं पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हूँ जो कि कराची के लिए निकल चुके हैं. मैं घटनास्थल पर मौजूद बचाव और राहत कर्मियों के संपर्क में हूँ क्योंकि इस समय यही प्राथमिकता है. इसमें तत्काल जांच के लिए आदेश दिए जाएंगे. मेरी प्रार्थनाएं और श्रद्धांजलि मरने वालों के परिवारों के साथ हैं.”
Comments are closed.