City Post Live
NEWS 24x7

पटना से सटे बिहटा में दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की कार में जलकर मौत दो जख्मी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पटना से सटे बिहटा में दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की कार में जलकर मौत दो जख्मी

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे बिहटा में सड़क दुर्घटना के बाद एक कार में आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई. वहीँ दो अन्य घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक बिहटा मे बारात से लौट रही एक मारुति वैगेन कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार के पलटते ही उसमें आग लग गई. आग लगने के कारण कार पर सवार चार लोग झुलस गए. स्थानीय लोगों ने जलती कार से तीन लोगों को तो निकाल लिया पर एक 20 वर्षीय लड़का उसी कार में झुलस कर मर गया. घटना बिहटा थानाक्षेत्र के आम्हारा गांव के पास की है. बताया जाता है कि कंचनपुर निवासी नंदकिशोर सिंह अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ बारात में शिरकत करने बिक्रम गए हुए थे. आज अहले सुबह बिक्रम से लौटने के क्रम में जैसे ही वो बिहटा के आम्हारा के पास पहुंचे, उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित हो गई और पलटते हुए एक गड्ढे में जा गिरी. जोरदार टक्कर के कारण कार में आग लग गई जिससे कार सवार चारों लोग झुलसने लगें.

वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल जलती कार से नंदकिशोर समेत तीन लोगों को तो निकाल लिया लेकिन 20 वर्षीय अंश को नही निकाल पाए और कार में ही झुलस कर उसकी मौत हो गई. इधर कार से निकाले गए तीनों लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नंदकिशोर सिंह की भी मौत हो गई. वही दो अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों  को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया है. वहीं मामले की तफ्तीश करने पहुंचे बिहटा सीओ ने बताया कि ये मामला आपदा की है, इसलिए प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को चार चार लाख मुआवजा दिया जाएगा. इधर घटना के बाद से पूरे कंचनपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.