सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के कोसुम्भा ओपी क्षेत्र अंतर्गत देवले गांव में ईट भट्ठे पर काम करने के दौरान उत्तर प्रदेश से आए हुए 5 मजदूर आकाश से हुई वज्रपात के कारण घायल हो गए जबकि एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि, मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चिमनी निर्माण के लिये आया हुआ था और देवले गांव स्थित संतोष कुमार सिंह के इट भट्ठे के निर्माण का काम कर रहा था.
तभी अचानक आकाशीय वज्रपात हुई और मौके पर एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान मुरादाबाद निवासी मोहम्मद इमरान बताया गया है. बताया जाता है चिमनी निर्माण का कार्य चल रहा था और काफी उचाई पर मजदूर काम कर रहे थे जिसमें कुल 6 मजदूर थे. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए भी हुए है जबकि दो मजदूर मामलू रूप से चोटिल भी हुआ है. घटना के बाद सभी घायलों को शेखपूरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका उपचार चल रहा है.
वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम शेखपूरा सदर अस्पताल में करने के बाद मृतक इमरान का शव उसके घर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद भेज दिया गया है जबकि पांच अन्य घायल मजदूर शेखपूरा में ही इलाजरत हैं. वहीं, चिमनी मालिक संतोष सिंह ने कहा है कि अचानक काम करने के दौरान वज्रपात हो गयी जिसमें मुरादाबाद निवासी इमरान की मौत हो गयी जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं. वहीं, घटना के संबंध में कोसुम्भा ओपी पुलिस भी जांच में जुट गई है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.