City Post Live
NEWS 24x7

ट्रैक्टर व सवारी गाड़ी को नक्सलियों ने आग के हवाले किया

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

ट्रैक्टर व सवारी गाड़ी को नक्सलियों ने आग के हवाले किया

सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद नक्सलियों ने रविवार  लातेहार जिला के छिपादोहर थाना क्षेत्र के नवरनागु गांव में धावा बोलकर सुदामा सिंह की एक ट्रैक्टर व एक सवारी गाड़ी को फूंक दिया। इस दौरान नक्सलियों ने सुदामा सिंह व उनके बड़े पुत्र विकास कुमार सिंह की लाठी-डंडे व राइफल के कुंदे से जमकर पिटाई भी कर दी । माओवादियों का आरोप है की इन लोगों ने ही 25 लाख के इनामी माओवादी नेता वालकेश्वर उरांव उर्फ बड़ा विकास को आत्मसमर्पण कराया है। गौरतलब हो कि बङा विकास मनिका थाना क्षेत्र के डोकी गांव का रहने वाला है। वह सुदामा सिंह का दमाद है ।माओवादी सुदामा सिंह के छोटे पुत्र अरुण सिंह को भी खोज रहे थे। नहीं मिलने पर मां वादियों ने धमकी देते हुए कहा कि अरुण की हत्या कर शव को उसके घर भेज देंगे।माओवादियों की पिटाई से घायल विकास का इलाज सीएचसी बरवाडीह में चल रहा है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की रात लगभग 8ः00 बजे 25-30 की संख्या में माओवादियों का दस्ता सुदामा सिंह के घर पहुंचा। पहले सुदामा सिंह व विकास की को कब्जे में कर यह आरोप लगाते हुए पिटाई शुरू कर दी कि तुम लोग ही बड़ा विकास को सरेंडर करवाए हो तथा अभी पुलिस के बल पर क्षेत्र में दबंगई कर रहे हो  सुदामा सिंह ने बताया कि आठ जुलाई को मेरी पुत्री की शादी होनी है इसके लिए जितना भी सामान खरीदा था सबको माओवादियों ने जला दिया है।इसके बाद दरवाजे पर खड़ी सवारी गाड़ी ट्रैक्टर पर आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद छिपादोहर थानेदार फगुनी पासवान सदल बल गांव पहुंचे वस्तुस्थिति का जायजा लिया। थानेदार ने बताया कि प्रभावित परिवार के बयान पर भाकपा माओवादी के कमांडर छोटू खरवार, मृत्युंजय, अमन भूंईया को नामजद व 25 अज्ञात माओवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।नक्सलियों की धर पकङ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.