नालंदा : अनियंत्रित बस 20 फीट गड्ढे में गिरी, 4 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नालंदा में एक भीषण सड़क हादसे में बस पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर हैं. बताया जा रहा है कि घायलो में 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, सबकी सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, एक बस हिलसा से चिकसौरा जा रही थी. तभी चिकसौरा मुख्य मार्ग पर ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस 20 फीट गड्ढे में जा गिरी.
इस हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. इस हादसे से गुस्साए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और उसे बस को आग के हवाले कर दिया. लोगों की कहना है कि इस रूट पर ड्राइवर ओवर स्पीड में बस चलाते हैं और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है. इस वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं.
लोगों का हंगामा, जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. वहीं चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जाहिर है ओवर स्पीड के कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटना इस रूट पर होती है. जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं.
Comments are closed.