नालंदा : छात्र के गुप्तांग में घुसा कील, स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार शरीफ के डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रबंधन के ऊपर छात्रों के साथ लापरवाही का आरोप लगा है. जानकारी अनुसार दशवीं क्लास का छात्र आशीष कुमार स्कूल गया था और वहां स्पोर्ट्स टीचर ने उसे वॉलीबॉल कोर्ट का नेट खोलने को कहा, नेट खोलने के दौरान वहां लगा एक कील उसके गुप्तांग में घुस गया. जिससे गुप्तांग पूरी तरह से जख्मी हो गया. आनन-फानन में विद्यालय के द्वारा छात्र को दीपनगर के नर्सिंग होम में लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
छात्र के गुप्तांग में छह टांकें लगे है. इधर छात्र की मां किरण सिन्हा ने विद्यालय प्रबंधन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य और खेल शिक्षक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने का दीपनगर थाने में आवेदन दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर दीपनगर के थानेदार ने कहा कि मामले की तफ्तीश की जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट