सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों से अक्सर सड़क हादसे से जुड़े मामले सामने आये हैं जिसमें कई लोग दर्दनाक मौत के शिकार भी हुए हैं. इसी क्रम में खबर मुज़फ्फरपुर की है जहां, एक अनियंत्रित कार पुलिस की रेलिंग को तोड़ते हुए बाया नदी में गिर गयी. वहीं, इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत भी हो गयी है.
यह घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के सरैया बाजार की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, देवरिया के धरफरी गांव से बारात गई थी. भोजन के बाद बाराती कार से लौट रहे थे. इसी बीच सरैया बाजार के पास बाया नदी के ऊपर कार अचानक से अनियंत्रित हो गयी और पुल की रेलिंग से जबरदस्त टकरा गई. इसके बाद कार बाया नदी में गिर गया. इस घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
किसी भी तरह से आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से 3 लोगों को बचा लिया गया तो वहीं, 3 लोग कार में ही फंसे रह गए और उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही अन्य घायलों को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
Comments are closed.